सहरसा: बिहार के सहरसा में हत्या (Murder in Saharsa) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने पारिवारिक विवाद में अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के तमकुल्हा गांव की है. मौत के बाद घर के लोग मामले को दबाना चाह रहे थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में बड़े भाई ने की थी छोटे की हत्या, सहरसा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया जैकी हत्याकांड का खुलासा
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम 50 वर्षीय सिकंदर यादव बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात पारिवारिक विवाद को लेकर मृतक के बड़े बेटे सोनू कुमार ने अपने पिता के सीने में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही सिकंदर यादव की मौत हो गई. वारदात के बाद हत्या का आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया.
लोगों का कहना है कि सोनू कुमार नशेड़ी प्रवृत्ति का शख्स है, वो वह शराब के अलावा कई अन्य तरह का भी नशा करता है. साथ ही लोगों ने बताया कि वो शराब भी बेचता था. सिकंदर यादव अपने बेटे की नशे की लत और उसके शराब के कारोबार का हमेशा विरोध करता था. सोमवार की रात भी सोनू कुमार नशे में धुत होकर घर पहुंचा था. किसी बात को लेकर उसकी अपने पिता से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद सोनू ने हथियार निकालकर पिता के सीने में गोली दाग दी. जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-सहरसा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 2 महिला समेत 7 लोग घायल
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP