बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केरल के कन्नूर से श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची सहरसा - corona virus in saharsa

डीएम कौशल कुमार ने कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों जिसकी कुल संख्यां 1135 के करीब है, उसमें सहरसा को छोड़कर अन्य जिलों के मजदूर हैं. जिनका सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुये स्वास्थ्य जांच होगी. फिर वहां से स्टेडियम ले जाया गाया, जहां फूड पैकेट और पानी का बोतल देकर संबंधित जिलों से आये अधिकारियों के साथ भेज दिया जाएगा.

सहरसा
सहरसा

By

Published : May 6, 2020, 4:04 PM IST

सहरसा :केरल के कन्नूर से चले श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1135 प्रवासी श्रमिकों को लेकर अपने निर्धारित समय से 4 घंटे लेट से सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सभी का थर्मल स्क्रीनिंग कर के बसों से स्टेडियम ले जाया गया. फिर वहां से सबंधित जिला को भेज दिया गया. मौके पर डीएम कौशल कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के अलावे कई आलाधिकारी मौजूद रहे.

देखें पूरी रिपोर्ट

8 काउंटरों पर जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा मजदूरों को
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये सभी श्रमिकों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये 8 काउंटरों पर जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. जांच के बाद सभी मजदूरों को स्टेडियम ले जाया गया. वहां इन्हें फ़ूड पैकेट और पानी का बोतल देकर संबंधित जिलों से आये अधिकारियों के साथ भेज दिया गया. सभी मजदूर पूर्णियां, मधेपुरा, कटिहार, सीवान, सारण और अन्य जिलों के थे.

जांच काउंटर

मजदूर ने रेलवे पर किराया लेने का लगाया आरोप
मौके पर मौजूद डीएम कौशल कुमार ने कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों जिसकी कुल संख्या 1135 के करीब है, उसमें सहरसा को छोड़कर अन्य जिलों के मजदूर हैं. जिन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुये उनकी स्वास्थ्य जांच की गई. फिर वहां से स्टेडियम ले जाया गया, जहां फूड पैकेट और पानी का बोतल देकर संबंधित जिलों से आये अधिकारियों के साथ भेज दिया गया. वहीं, केरल से आए प्रवासी मजदूर ने रेलवे पर किराया लेने का आरोप भी लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details