बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में शरद यादव का जोरदार स्वागत, बोले- महागठबंधन बिहार में दो तिहाई सीटों पर जीतेगा - sharad yadav

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी शरद यादव जब सड़क मार्ग से सहरसा सीमा में प्रवेश किए तो महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

शरद यादव का स्वागत करते कार्यकर्ता

By

Published : Mar 27, 2019, 10:27 PM IST

मधेपुरा: लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी शरद यादव बुधवार को सहरसा पहुंचे. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां से उनका काफिला लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मधेपुरा के लिए रवाना हो गया. रास्ते मे कई जगहों पर पर शरद यादव का जोरदार स्वागत किया गया.

दरअसल आज मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी शरद यादव का आगमन हुआ. सड़क मार्ग से सहरसा सीमा में प्रवेश करते ही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. फिर उनका काफिला मधेपुरा लोकसभा के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए रवाना हुआ.

शरद यादव का स्वागत करते कार्यकर्ता

इस दौरान जब शरद यादव से महागठबंधन में मचे घमासान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा पूरे देश मे खासकर बिहार में महागठबंधन दो तिहाई जगहों पर भारी मतों से विजयी होगा. बल्कि सच मायने में देखा जाय तो बिहार में महागठबंधन में टिकटों को लेकर घटक दलों में घमासान मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details