सहरसा:बिहार के सहरसा (Murder In Saharsa) में सात वर्षीय बच्ची का शव बरामद (Girl body found in Saharsa) हुआ है. घटना जिले के बनगांव थानां क्षेत्र के बलहा गांव की है. जहां शनिवार की देर रात एक बच्ची का शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं, परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृत बच्ची का नाम ऋचा कुमारी है जो सिमरी बख्तियारपुर थानां क्षेत्र के कनेरिया ओपी अंतर्गत धनोजा गांव की रहने वाली थी. मृत बच्ची कुछ दिनों से बनगांव थानां क्षेत्र के बलहा गांव वार्ड नं 6 में अपने नाना भविष्य यादव के यहां रह रही थी.
ये भी पढ़ें-छपरा में अज्ञात युवती का शव बरामद, दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका
सात वर्षीय बच्ची का शव बरामद: घटना के सम्बंध में परिजनों के द्वारा बताया गया कि देर रात तकरीबन 12 बजे दो-चार अज्ञात लोग खिड़की होकर घुसा और बच्ची को मारकर गली में फेंककर फरार हो गया. किस कारण से बच्ची की हत्या की गई है और हत्यारे कौन थे, इसका पता नहीं चला है. मृत बच्ची के पिता सरवन यादव की माने तो बच्ची 15 दिन पहले यानी कि 11 जुलाई को अपने नाना के यहां आयी थी.