सहरसा:बिहार में आपराधिक (Crime in Bihar) घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे (DIG Shivdeep Lande) ने टॉप 10 अपराधी की सूची जारी की है. जिसके बाद से पुलिस इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सहरसा सदर थाना पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो इस टॉप 10 सूची में शामिल है.
यह भी पढ़ें -दरभंगा बर्निंग केस: सड़क जाम कर रहे मिथिला निर्माण सेना के अध्यक्ष समेत चार गिरफ्तार
बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे के द्वारा टॉप 10 अपराधी की सूची जारी की गई थी. इस में एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. जिसकी पहचना इंदल यादव के रूप में हुई है. इस अपराधी को पुलिस ने मधेपुर जिले से गिरफ्तार किया है. इंदल यादव पर हत्या का आरोप है और टॉप 10 के अपराधी लिस्ट में पहले स्थान पर उसका नाम शामिल है.