सहरसा: बिहार में सहरसा के नए डीएम आनंद शर्मा ने पद ग्रहण करने के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं. इसी दौरान जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने नगर परिषद कार्यालय में 40 वार्ड के तमाम वार्ड पार्षदों के साथ एक बैठक (Saharsa DM Held Meeting with Ward Councilors) आयोजित की. इस बैठक में नगर परिषद के सभापति रेणु सिन्हा, नगर परिषद पदाधिकारी आदित्य कुमार सहित नगर के कई अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- कार्यभार संभालते ही एक्शन में दिखे सहरसा डीएम आनंद शर्मा, सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
इस बैठक में 40 वार्ड के वार्ड पार्षद भी शामिल हुए. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने तमाम वार्ड पार्षदों को कई अहम दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उन्होंने सतर्क रहने की अपील की. अपने वार्डों में कोविड को लेकर जागरुकता फैलाने का निर्देश दिया. साथ ही साथ तमाम वार्ड पार्षदों को निर्देश दिया गया कि वार्ड के तमाम लोगों को सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए जागरूक किया जाए.
सहरसा डीएम ने वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक बता दें कि जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने जबसे पदभार ग्रहण किया है, तब से वे एक्शन मोड में दिख रहे हैं. पहले दिन उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचकर घंटों सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, उसके बाद जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर उन्होंने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर तमाम वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP