सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सदर अस्पताल (Sadar Hospital in Saharsa) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में इलाज करवाने गए मरीज को दलालों ने बहला फुसलाकर निजी नर्सिंग होम (private nursing home in Saharsa) में भर्ती करवाया और मोटी रकम लेकर फरार हो गया. दलाल के चक्कर में मरीज के परिजन के पैसे खत्म हो गए है. लेकिन बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-हाय रे हेल्थ सिस्टम! मदद मिली ना मिला एंबुलेंस, परिजनों ने शव को रिक्शा पर ढोया
दलाल ने परिजन को बहलाया:शनिवार को सहरसा जिले के बसनहीँ थानां अंतर्गत भरना गांव के रहने वाले ज्योतिष कुमार ने अपनी पत्नी को प्रसव वार्ड में भर्ती करवाया था. जहां प्रसव पीड़ित महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की हालत ठीक नहीं देखकर डॉ ने शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में जाने की सलाह दिया था. डॉ की सलाह पर मरीज के परिजन ने नवजात बच्चे को भर्ती भी करवाया और इलाज चल ही रहा था कि उसी दौरान अस्पताल में मंडराते दलाल ने परिजन को बहला फुसलाकर नवजात (Brokers cheated with family after delivery) को निजी नर्सिंग होम ले जाकर भर्ती करवा दिया और मोटी रकम लेकर फरार हो गया. उसके बाद निजी नर्सिंग होम के संचालक द्वारा नवजात बच्चे को आइसीयू में भर्ती कर इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल की गई. फिर बाद में नवजात को दूसरे नर्सिंग होम रेफर कर दिया.