बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक गड्ढे में पलटा - ETV Bharat News

बनगांव थाना के गौरहो चौक पास प्याज से लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बचा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 3, 2022, 4:50 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा जिले में सड़क हादसे में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए. जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरहो चौक मीना राइस मिल के पास बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें दरभंगा से सहरसा आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर और खलासी की जान बच गई. चालक ट्रक को गड्ढे में छोड़कर फरार हो गया है. वहीं, घटनास्थल पर बनगांव पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी गई है.

पढ़ें-नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा

"दरभंगा से प्याज लोड करके सहरसा आ रहे थे रास्ते में बनगांव थानां क्षेत्र के गौरहो चौक के पास एक मोटरसाइकिल अचानक रौंग साइड से ट्रक के आगे आ गई. जिसे बचाने के लिए ब्रेक लगाया और गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. जिसके बाद हमलोग बाल-बाल बच गएं"-रवीश कुमार, ट्रक ड्राइवर

पढ़ें: कटिहार में रफ्तार का कहर नेशनल हाइवे पर बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत

दरभंगा से सहरसा जा रहा था ट्रक: बनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरहो चौक मीना राइस मिल के पास ये हादसा हुआ. जहां दरभंगा से सहरसा आ रहा तेज रफ्तार ट्रक गड्ढे में पलट गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 10 बजे के बाद की है. ट्रक में प्याज लोड है. वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ट्रक के गड्ढे में पलटने से बिजली का एक पोल और तार भी टूट गया. जिस कारण इलाके की बिजली लगभग 5 घण्टे तक बाधित हो गई. बिजली बाधित होने से इलाके के लोग काफी परेशान हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बनगांव थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details