बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में छठ घाटों पर गंदगी की भरमार, सफाई की मांग को लेकर RJD नेता ने किया दंड प्रणाम

सहरसा में लोक आस्था के महापर्व छठ (Mahaparv Chhath in Saharsa) की शुरूआत हो गई है. छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है. इसे लेकर सहरसा में आरजेडी नेता बैजनाथ भगत ने दण्ड-प्रणाम करते हुए सरकार से छठ घाटों की सफाई की मांग की है. आर्गे पढ़ें पूरी खबर...

आरजेडी नेता बैजनाथ भगत का दण्ड-प्रणाम
आरजेडी नेता बैजनाथ भगत का दण्ड-प्रणाम

By

Published : Oct 29, 2022, 8:27 AM IST

Updated : Oct 29, 2022, 8:58 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja in Saharsa) को लेकर जहां एक तरफ जिला प्रशासन छठ घाटों की साफ-सफाई करने में जुटा है. वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे छठ घाट हैं, जहां साफ-सफाई तो दूर मूलभूत सुविधा भी नहीं दी गई है. इसे लेकर राजद के स्थानीय नेता बैजनाथ भगत ने शंकर चौक से दंडप्रणाम शुरू करते हुए डीबी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक और अम्बेडकर चौक से गुजरते समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय तक पहुंचे. जहां जिलाधिकारी आनंद शर्मा को छठ घाट की उचित साफ-सफाई का ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें-Chhath Puja 2022: मधुबनी के छठ घाटों पर गंदगी का अंबार, भगवान भास्कर को कैसे अर्घ्य देंगे व्रती?

जिलाधिकारी को दिया मांग पत्र:RJDनेता बैजनाथ भगत ने अपने मांग पत्र में छठ घाटों की साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, पंडाल और रास्ते की साफ-सफाई सहित अन्य मांग पर जोर दिया है. इन सभी मांगों की मदद से छठ पर्व के दिन छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ मुख्य पोखरों की साफ-सफाई की गई है. जबकि कई मोहल्ले में अवस्थित पोखर की अब तक न तो साफ-सफाई की प्रक्रिया शुरू हुई और न ही वहां पर लाइट की व्यवस्था करवाई गई है. जिसके कारण छठ पर्व के दिन छठ व्रतियों को परेशानी हो सकती है.

"जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ मुख्य पोखरों की साफ-सफाई की गई है. जबकि कई मोहल्ले में अवस्थित पोखर की अब तक न तो साफ-सफाई की प्रक्रिया शुरू हुई और न ही वहां पर लाइट की व्यवस्था करवाई गई है. जिसके कारण छठ पर्व के दिन छठ व्रतियों को परेशानी हो सकती है."-बैजनाथ भगत, राजद नेता

डीएम को सौंपा मांग पत्र: बैजनाथ भगत ने जिला प्रशासन को सजग करने के लिए शंकर चौक से लेकर समाहरणालय तक दण्ड-प्रणाम किया. उन्होंने डीएम को मांग पत्र सौंप कर शहरी क्षेत्र के सभी पोखरों पर उचित सुविधा मुहैया करवाने की मांग रखी है. उनके द्वारा दिए गए मांग पत्र पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया है.

पढ़ें-खगड़िया: छठ व्रती महिलाओं की CM से अपील, जल्द हमारे इलाके को सड़क मार्ग से जोड़े सरकार

Last Updated : Oct 29, 2022, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details