बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी, कलेक्ट्रेट के निकट रिश्वत लेते गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

Saharsa News सहरसा में निगरानी विभाग की टीम ने बनगांव पंचायत के राजस्व (Vigilance caught taking bribe in Saharsa) कर्मचारी संतोष झा को समाहरणालय के निकट 15 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया है. टीम उसे पटना लेकर चली गई. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में निगरानी विभाग की टीम
सहरसा में निगरानी विभाग की टीम

By

Published : Jan 4, 2023, 5:55 PM IST

सहरसा में गिरफ्तारी की जानकारी देते विजिलेंसडीएसपी,अरुणोदय पाण्डे

सहरसा :बिहार के सहरसामें निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई (Vigilance Department major action in Saharsa) की है. बुधवार को निगरानी की टीम ने कहरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनगांव पंचायत के राजस्व कर्मचारी संतोष झा को 15 हजार रुपया रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. निगरानी की टीम ने उसे समाहरणालय के निकट से गिरफ्तार किया है. निगरानी की टीम उसे पटना लेकर चली गई.

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा शिक्षा विभाग का किरानी, रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्व कर्मचारी ने पैसे की मांग की थी:बनगांव पंचायत के रहुआमणि गांव निवासी मो. इसराफिल ने बताया कि बीते दिनों दो जमीन खरीदा था. उसने एक जमीन को बेच दिया था. जिसके दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन दिया था. जिसे अस्वीकृत कर दिया गया. आवेदन को स्वीकृत कराने को लेकर राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार झा से मिला. उन्हें जमीन के सभी कागजात दिखाया. जिसे देखकर उन्होंने पैसे की मांग की थी.


23 दिसंबर को दर्ज कराई थी शिकायत :राजस्व कर्मचारी के पैसे की मांग के बाद बीते 23 दिसंबर को निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी. फिर 27 दिसंबर को उनके शिकायत की सत्यापन की गई. सत्यापन किए जाने के बाद बुधवार 4 जनवरी को निगरानी की टीम के साथ उनसे मिलने पहुंचा. राजस्व कर्मचारी को समाहरणालय के निकट बुलाया. जहां उनसे 15 हजार नकद दिया. इसी दौरान विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

"23 दिसम्बर को परिवाद पत्र दायर हुआ था. जिसमें उन्होंने राजस्व कर्मचारी द्वारा 15 हजार की मांग की शिकायत की गई थी. फिर 27 दिसंबर को सत्यापन हुआ. जिसमें मामला सत्य पाया गया. जिसके बाद अभियुक्त राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय कहरा संतोष कुमार झा को समाहरणालय के निकट से गिरफ्तार किया गया."-अरुणोदय पाण्डे, डीएसपी, विजिलेंस

टीम में ये थे शामिल : निगरानी विभाग टीम में डीएसपी के अलावे धावा दल प्रभारी आदित्य राज, एएसआई कौशल किशोर, ऋषिकेश सिंह, सिपाही शशिकांत सिंह, रणधीर कुमार, सत्यापनकर्ता दिवाकर सिंह और सूचक के साथ गवाह में बनगांव के टुन्ना मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details