सहरसा: दीपावली और छठ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सहरसा से अंबाला के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन (pooja special train) चलाने का फैसला लिया है. ट्रेन संख्या 05521 पूजा स्पेशल ट्रेन (Train No 05521 Puja Special Train) प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से अंबाला के लिए खुलेगी और ट्रेन संख्या 05522 पूजा स्पेशल ट्रेन (Train No 05522 Puja Special Train) प्रत्येक बुधवार और शनिवार को अंबाला से वापस सहरसा लौटेगी.
ये भी पढ़ें-दीपावली और छठ को लेकर पूर्व मध्य रेल ने 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का किया इजाफा,
इन ट्रेनों का होगा परिचालन:सहरसा रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 05521 हर मंगलवार और शुक्रवार को अंबाला के लिए रवाना होगी. वहीं ट्रेन संख्या 05522 बुधवार और शनिवार को अंबाला से वापस सहरसा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी. इस कड़ी में मेगलवार को सहरसा से अंबाला के लिए ट्रेन प्रस्थान हुई. बताया जा रहा है कि अप और डाउन में कुल सात-सात ट्रिप ट्रेन का परिचालन होगा. .यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए स्पेशल ट्रेन में 11 स्लीपर कोच, 3 थर्ड एसी कोच और 1 सेकंड एसी कोच लगाई गई हैं. इसके अलावा 4 सामान्य कोच भी लगाए गए हैं.