सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद किया गया है. युवक के गले में फंदा लगा था और दोनों हाथ बंधे हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. शव के पास से एक बैग भी हुआ बरामद हुआ है.
सहरसा: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी - सदर थाना
सदर थाना के पुलिस अधिकारी मो. मजबुद्दीन ने बताया पेड़ से लटके शव को बरामद किया गया है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि शव के देखने से लग रहा है कि यह प्रवासी मजदूर है.
पेड़ से लटके शव को पुलिस ने किया बरामद
यह घटना जिले के कोरलाही बायपास के पास की बताई जा रही है. जहां पेड़ से लटका पुलिस ने एक शव बरामद किया है. घटना के बारे में घटनास्थल पहुंची सदर थाना के पुलिस अधिकारी मो. मजबुद्दीन ने बताया एक शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि शव के देखने से लग रहा है कि यह प्रवासी मजदूर है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक यह हत्या है या आत्महत्या इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.