सहरसा: बिहार के सहरसा में 24 घंटे मेंलूटका पुलिस ने खुलासा किया है (Police Exposed Robbery in Saharsa). पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पप्पू चौधरी नामक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 की हालत गंभीर, परिजनों ने कहा- 'शराब पीने से गई जान'
मिली जानकारी के अनुसार. बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद के नजदीक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी के साथ लूट हुई थी. मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पप्पू चौधरी नामक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, लूट के 22700 रुपये के साथ-साथ एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.
'24 घंटे के अंदर पुलिस ने लूट मामले का उद्भेदन किया है. रूप नगरा निवासी पप्पू चौधरी को हथियार के साथ सदर थाना क्षेत्र के सर्वा ढाला से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस लूट मामले में और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.'- संतोष कुमार, सदर एसडीपीओ