बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: पुलिस को बड़ूी मिली बड़ी कामयाबी, 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

विजय इंटरप्राइजेज में हुई लूट की घटना के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम को मिली सूचना के आधार पर शनिवार सुबह 6 बजे टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2019, 5:11 PM IST

सहरसा: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पहली 16 अक्टूबर को हुई विजय इंटरप्राइजेज में लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया. वहीं, दूसरी बाइक छिनतई और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

एसआईटी टीम का किया गठन
दरअसल, 16 अक्टूबर को विजय इंटरप्राइजेज में हुई लूट की घटना के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम को मिली सूचना के आधार पर शनिवार सुबह 6 बजे टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही अपराधियों के पास सीसीटीवी मशीन, एक डीवीआर, 36000 हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में शामिल अपराधियों को पकड़ा

जेल से ही करता था मॉनिटरिंग
वहीं, दूसरी घटना में मोटरसाइकिल चोरी और जाली नोट के अवैध कारोबार करने वालों के यहां सदर थाना अध्यक्ष ने छापेमारी की. जिसमें अपराधी अशोक यादव और सुकुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई. यह दोनों अपराधी और भी कई कांडों में शामिल हैं. बता दें कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड जेल में बंद अपराधी कौशल यादव है. जो जेल से ही मॉनिटरिंग करता था. वहीं, पुलिस ने कौशल यादव को रिमांड पर लेने की बात कही है.

अपराधियों के पास से बरामद किए गए सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details