सहरसा: लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को सहरसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 4 लाख रुपये, डेढ़ किलो गांजा, 9 मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, चोरी की चार बाइक, बारह चाभियां और अन्य सामान बरामद किए हैं. गिरफ्तार सभी अपराधी कटिहार के कोढ़ा ग्रुप के सक्रिय सदस्य हैं, जो सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
दरअसल, जिले में इन दिनों छिनतई की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इन लूट की घटनाओं के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. इसी टीम ने लूट के गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है.
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि सहरसा से कटिहार तक सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में सात थानों की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी की. जहां से लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में सामान भी बरामद भी किया गया है.
ये भी पढ़ें:-पूर्व IPS ने की रूपेश हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग
पुलिस टीम को बधाई
वहीं इस लूट के गिरोह के सरगना रॉकी यादव की भी गिरफ्तारी हुई है. रॉकी के निर्देश पर ही तीन जिलों में छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. इस बड़ी कामयाबी के बाद एसपी ने पुलिस टीम को बधाई दी है. साथ ही एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सावधानी बरतने के लिए हाथों में थैला, बैग, पर्स में पैसे लेकर ना निकलें.