बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: कोसी के तेज बहाव में डूबे कई घर, बेघर हुए लोग - people effected by kosi river in saharsa

कोसी नदी का बहाव तेज होने से इसके किनारे रहने वाले लोगों का घर नदी के साथ बह गया है. जिससे कई परिवार सड़क पर आ गए हैं.

नदी में बहा घर

By

Published : Jun 25, 2019, 8:30 PM IST

सहरसा: मानसून के दस्तक देते ही कहीं लोगों में खुशी की लहर है तो कोई दुख की घड़ी झेल रहा है. जिले में बारिश से कोसी नदी का बहाव तेज हो गया है. जिससे कई घरों को अपने साथ बहा ले गई. वहीं, कई परिवार सड़क पर आ गए हैं.

अधिकारी ने नहीं ली सुध
जिले के नवहट्टा प्रखंड के केदली पंचायत में बारिश से कोसी नदी का जलस्तर में उतार-चढ़ाव होना शुरू हो गया. इस बाबत चार दर्जन से ज्यादा घरों को नदी ने अपने साथ बहा ले गई. सड़क पर आए परिवार की दुख की इस घड़ी में किसी ने सुध नहीं ली.

कोसी के बहाव ने ले डूबे कई घर

सड़क पर आए ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि उनका का घर नदी के किनारे है. जिससे कटाव में बह गया है. माल-मवेशी के रखने के लिए भी जगह नहीं बची हैं. घर में सभी भूखे सो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नदी के बहाव से खेत-खलियान सब बर्बाद हो गया है. जितने भी फसल लगे थे. सब बर्बाद गए हैं. सरकार की तरफ से अब ततक कोई नहीं सुध लेने नहीं आया है.

समस्या से जल्द मिलेगा निदान- ADM
एडीएम धीरेंद्र झा ने बताया की समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली है. इस मामले में संबंधित अधिकारी को सूचित किया है. जल्द से जल्द इस समस्या का सामाधान निकाला जाएगा. यहां के लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details