सहरसा: सहरसा में एक बार फिर मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का मामला सामने आया है. ऐसा लगता है लोगों के अंदर से कानून का खौफ खत्म हो चुका है. दरअसल भैंस चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया और लाठी डंडों से उनकी बुरी तरह से पिटाई की. इस दौरान दोनों युवक रहम की भीख मांगते रहे लेकिन किसी को दया नहीं आई. एक युवक की पीट-पीटकर हत्या(Beaten to Death) कर दी गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.
यह भी पढ़ें-पटना: जुआ खेलने के विवाद में एक की हत्या, गुस्साए लोगों ने दो को पीट-पीटकर मार डाला
गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. इस दौरान लोग पिटाई का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी जान नहीं बचाई. घटना रविवार की है.
पूरा मामला जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के गढ़ अमृता गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव में तीन भैंसों की चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पतरघट ओपी क्षेत्र के करीअत गांव के रूपेश पासवान के रूप हुई है. वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी जस्सी यादव है जो अमृता गांव का ही निवासी है.
जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती तब तक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पीड़ित जस्सी यादव ने बताया कि वे लोग तिलाठी से लौट रहे थे. उसी समय गांव के पीपल के पेड़ के पास तीन चार लोग पहुंचे और उनलोगों को मधुसूदन सादा के घर पर ले गए. जहां उनकी जमकर पिटाई की गई. साथ ही उसकी गाड़ी भी छीन ली.