बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: बाइक सवार पैंथर जवान ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, अस्पताल में हुई मौत - etv bharat news

सहरसा में एक बुजुर्ग की रोड एकसीडेंट में मौत हो (Old Man Die In Road Accident In Saharsa) गई. घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. हादसे में मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक अनियंत्रित बाइक सवार ने एक 55 वर्षीय बुजुर्गों को ठोकर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. घयल को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई.

बुजुर्ग की रोड एकसीडेंट में मौत
बुजुर्ग की रोड एकसीडेंट में मौत

By

Published : Nov 12, 2022, 8:42 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Saharsa) देखने को मिला है.सदर थाना क्षेत्र के बुद्धा पब्लिक स्कूल (Buddha Public School In Saharsa) के पास बाइक सवार पैंथर जवान ने एक 55 वर्षीय बुजुर्गों को ठोकर मार दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक का नाम समसुल खान है जो सदर थाना क्षेत्र के हकपारा का रहने वाले बताए जा रहे हैं. शनिवार को वह अपनी दुकान बुद्धा पब्लिक स्कूल के पास खड़े थे तभी एक बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर सवार पैंथर जवान ने ठोकर मार दिया.

ये भी पढ़े-बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत

सड़क हादसे में वृद्ध की मौत :बताया जा रहा है कि बाइक के ठोकर से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उनकोइलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि समसुल खान साइकिल का दुकान चलाते थे. बुद्धा पब्लिक स्कूल के साइड में पैंथर जवान अनियंत्रित तरीका से मोटर साइकिल चला रहा था, जिसके ठोकर लगने से इनकी मौत हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

'बुद्धा पब्लिक स्कूल के साइड में पैंथर जवान अनियंत्रित तरीके से मोटर साईकिल चला रहे थे, जिससे ठोकर लगने से मेरे पिता की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.'- मोहम्मद मंसूर, मृतक के पुत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details