सहरसा: बिहार के सहरसा में पति ने साथ ले जाने से इंकार किया तो पत्नी ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मृतक युवती पति के साथ ससुराल में रहती थी. घटना जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के किशनपुर पंचायत के बारहसिंगा वार्ड 17 की है.
ये भी पढ़ें: Saharsa Crime News: महिला की मिली लाश, मायकेवाले बोले- दहेज के लिए ससुरालवालों ने मार डाला
खगड़िया जिले की रहने वाली थी मृतक: मृतक की पहचान बारहसिंगा वार्ड 17 निवासी रामचन्द्र पासवान के छोटी बहू 20 वर्षीय निशा कुमारी के रुप में हुई है. इंटर की छात्रा निशा खगड़िया जिले क्षेत्र के बोबील फुलवरिया की रहने वाली थी. बताया जाता है कि करीब तीन महीने पहले ही बारहसिंगा गांव निवासी रामचन्द्र पासवान के छोटे बेटे नीतीश पासवान से प्रेम प्रसंग के बाद घर से भागकर शादी की थी. तब से वह ससुराल में रहती थी.
पति के साथ जाना चाहती थी परदेस:निशा ने आखिर क्यों आत्महत्या की? इसको लेकर उससे ससुराल वाले कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहे हैं लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार उसका पति नीतीश पासवान कमाने के लिए परदेस निकला था. निशा भी पति के साथ जाने के जिद पर अड़ी थी लेकिन पति ने साथ ले जाने से इनकार किया. जिसके बाद नाराज होकर उसने कमरा बंद कर लिया और आत्महत्या कर ली.
तफ्तीश में जुटी पुलिस: वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद पतरघट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत किस परिस्थिति में हुई है. घर में नवविवाहिता की मौत आत्महत्या है या हत्या? यह फिलहाल पहेली बनी हुई है.