सहरसा : बिहार के सहरसा में पुश्तैनी जमीन को लेकर (Land Dispute in Saharsa) भतीजे ने अपने चाचा को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. गोली पीड़ित के पैर में लगी है. मारपीट की इस घटना में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. भूमि विवाद में फायरिंग के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र (Nowhatta police station area) के चन्द्रायण गांव की घटना बताई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. गोली मारने के बाद से भतीजा घटनास्थल से फरार है.
ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में भाई-बहनों के बीच मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे
जमीन को जोत रहा था दूसरे पक्ष के लोग :घायल 35 वर्षीय विजय राज ने बताया कि पुस्तैनी जमीन को लेकर आपस में विवाद चल रहा था. मंगलवार को जमीन को लेकर विवाद हो गया. जमीन का बंटवारा हो चुका है. उस जमीन पर दूसरे पक्ष के द्वारा जोता जा रहा था. जिसका विरोध करने पर उसके भतीजे सुजीत कुमार ने उसपर गोली चला दी. गोली पीड़ित के पैर में लगी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चंद्रायण गांव (Chandrayan village of saharsa) में भूमि विवाद में फायरिंग के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
" मंगलवार को जमीन को लेकर विवाद हो गया. जमीन का बंटवारा होने के बाद दूसरे पक्ष के लोग जमीन को नहीं छोड़ रहे थे. जिसका विरोध करने पर भतीजे ने गोली चला दी. गोली पैर में लगी है."- विजय राज, चाचा
ये भी पढ़ें : Crime in Saharsa: जमीन विवाद में ट्रिपल मर्डर, गांव में पसरा मातम