सहरसा:जिले में कब्बड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना सदर थाना क्षेत्र के पशु पालन कॉलोनी की है. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, पोस्टमार्टम के लिये ले जा रहे शव को आक्रोशित लोगों थाना चौक पर लाकर जमकर हंगामा किया.
सहरसा: कब्बड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, विरोध में लोगों ने किया बवाल - सहरसा में हत्या
वहीं, घटना से आहत लोगों ने पोस्टमार्टम के लिये ले जा रहे शव को थाना चौक पर रोककर कुछ देर के लिये हंगामा भी किया. लेकिन बाद में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा -बुझाकर वापस लौटा दिया.
इंटर का था छात्र
मृतक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो सत्तर कटैया प्रखंड के जरसैन गांव का रहने वाला था. वह इंटर का छात्र था. साथ ही कब्बड़ी का खिलाड़ी भी. वह सहरसा में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. बीती रात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और घटनास्थल पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए.
तफ्तीश में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौराम मृतक के पास से जिंदा कारतूस व मैगजीन भी बरामद किया है. मामले में मृतक के भाई बबन कुमार ने रौशन कुमार और अन्य तथाकथित दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस बारे में घटनास्थल पर मौजूद एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि पुलिस हर बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है, शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.