बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में मानवता शर्मसार: 3 साल की मासूम से दुष्कर्म, पंचायत में इज्जत की कीमत 51 हजार! - सहरसा में दुष्कर्म

समस्तीपुर के बाद सहरसा से दिल दहला देने की खबर सामने आई है. तीन साल के मासूम के साथ पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. सदर अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है.

तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म
तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म

By

Published : May 27, 2021, 5:31 PM IST

Updated : May 27, 2021, 5:47 PM IST

सहरसा: बिहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. तीन वर्ष के मासूम बच्ची के साथ पड़ोस के एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. बच्ची की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मासूम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पंचायत का शर्मनाक फैसला
पीड़िता के पिता ने बताया कि 12 मई को मेरी 3 वर्ष की पुत्री दरवाजे पर खेल रही थी. उसी समय पड़ोस के दिलीप साह आया और मेरी बच्ची को बहलाकर अपने घर ले गया और फिर उसके बाद गलत काम किया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब दिलीप साह के आंगन गया तो बच्ची खून से लथपथ थी.

बताया जाता है कि इस घटना के बाद गांव में पंचायत भी की गई. लेकिन पीड़ित पिता को न्याय नहीं देकर मामले को लीपापोती करने का प्रयास किया गया. सूत्र बताते हैं कि इस घटना के बाद समाज ने पंचायती कर आरोपी को 51 हजार रुपये दंड लगाया. पीड़ित पिता को न्याय नहीं मिलने के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने इस बात की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों दी.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में गैंगरेप: जानिए उस रात क्या हुआ था

आवेदन मिलने के बाद बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ गांव पहुंचे और आरोपी दिलीप साह को गिरफ्तार किया. पीड़ित पिता के आवेदन पर बिहरा थाना में पोक्सो का मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित बच्ची की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. गांव के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच कर दोषी को दंड देने की मांग की है.

Last Updated : May 27, 2021, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details