बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: शराब नहीं बेचने की सलाह युवक को पड़ी भारी, गंवानी पड़ी जान - saharsa latest news

मुकेश सिंह नामक शख्स ने गांव के शराब कारोबारी रणवीर सिंह को शराब बेचने और असामाजिक तत्वों को घर बुलाकर शराब पिलाने से मना करने गया था. जिससे गुस्साए शराब कारोबारी ने मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी.

मृतक

By

Published : Aug 9, 2019, 1:31 PM IST

सहरसा: जिले में शराब विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.

पेश है रिपोर्ट

क्या है मामला ?
दरअसल, घटना कनरिया ओपी क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि मुकेश सिंह नाम का शख्स गांव के शराब कारोबारी रणवीर सिंह को शराब बेचने और असामाजिक तत्वों को घर बुलाकर शराब पिलाने से मना करने गया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद रणवीर ने मुकेश सिंह को गोली मार दी.

सुकेश सिंह, मृतक का भाई

नशे में मारी गोली
इस संबंध में मृतक का भाई सुकेश का कहना है कि मुकेश, रणवीर को शराब बेचने से मना करता रहता था. उस दिन भी मुकेश उसे समझाने गया था. लेकिन, नशे में धुत्त रणवीर ने उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मुकेश शराब कोरबारी रणवीर को समझाने गया था. लेकिन, नशे में चूर रणवीर ने उसकी जान ले ली. फिलहाल, पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details