सहरसा: कहते हैं अगर आपके मन में जुनून हो और कुछ करने की जज्बा हो तो कामयाबी मिलती ही है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सहरसा के रहने वाले विकास राय ने. विकास राय के पिता एक हवलदार थे. रिटायर हो चुके हैं. लेकिन पुत्र ने ऐसी कामयाबी हासिल की जिसके बाद पिता का सीन चौड़ा हो गया. मानो घर में दिवाली जैसा माहौल बन गया.
बैंड बाजा के साथ स्वागतः दरअसल रिटायर्ड हवलदार शिवानंद राय के पुत्र विकास राय भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ट्रेन से अपने गृह जिला सहरसा पहुंचे. पिता इतने खुश थे कि बैंड बाजों के साथ उनका स्वागत सहरसा जंक्शन पर किया. सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे. इसके साथ-साथ पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे. सहरसा स्टेशन से उनके आवास तक बैंड बाजा के साथ नाचते गाते विकास राय का स्वागत किया गया. पिता इतने खुश थे कि मानो उन्हें सारी खुशियां एक पल में ही मिल गई. माहौल देख आसपास के यात्री भी अचंभित रह गए कि आखिर यह क्या हो रहा है.