बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa Road Accident: काम कर घर लौट रहे एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत, दूसरे की हालत नाजुक - Two Bike Collision in Saharsa

बिहार के सहरसा में बाइक दो बाइक की टक्कर (Two Bike Collision in Saharsa) में एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं दूसरे मजदूर की हालात गंभीर बनी हुई है. दोनों मजदूर से काम कर घर वापस आ रहे थे, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में सड़क दुर्घटना
सहरसा में सड़क दुर्घटना

By

Published : Mar 30, 2023, 12:03 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में सड़क दुर्घटना (Road accident in Saharsa) में एक मजदूर की मौत हो गई है. घटना बीते देर रात बुधवार 29 मार्च को हुई है जब दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. दोनों मजदूर जिले के सपटीयाहि वार्ड संख्या 2 के बताए जा रहे हैं. घटना सहरसा जिले के सिहौल चौक स्थित मंदिर के पास घटी है. एक मजदूर की पहचान की पहचान पंकज ठाकुर के रूप में हुई तो दूसरे मजदूर का नाम रामविलास भगत है.

पढ़ें-Saharsa Road Accident: होली पर ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, 16 फरवरी को हुई थी शादी


बाइक से करने गए थे मजदूरी: दोनों मजदूर अपनी बाइक से मजदूरी कर वापस अपने घर सहरसा आ रहा थे. रास्ते में ही एक बाइक से आमने सामने भिरंत हो गई जिसमें एक मजदूर पंकज ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा मजदूर रामविलास भगत गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने दोनों मजदूर को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने एक मजदूर पंकज ठाकुर को मृत घोषित कर दिया तो दूसरे मजदूर की गंभीर अवस्था को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं मजदूर के परिजनों ने सहरसा में ही एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया है जहां वह इलाजरत है.


स्कार्पियो गाड़ी ने रौंदा: वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय समाज सेवी हनी चैधरी ने बताया कि ये दोनों मजदूर थे और बुधवार को ये अपनी बाइक से मजदूरी कर घर लौट रहा थे. उसी दौरान रास्ते में बिहरा थाना अंतर्गत सिहौल चौक स्थित मंदिर के पास एक बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. उसके बाद दोनों मजदूर सड़क पर गिर गए और पीछे से तेज गति से आ रही स्कार्पियो गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया. जिसमें एक मजदूर पंकज ठाकुर की मौत हो गई और दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

"बिहरा थाना अंतर्गत सिहौल चौक स्थित मंदिर के पास एक बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. उसके बाद दोनों मजदूर सड़क पर गिर गए और पीछे से तेज गति से आ रही स्कार्पियो गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया. जिसमें एक मजदूर पंकज ठाकुर की मौत हो गई. वहीं घायल मजदूर को सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि परिजनों के द्वारा घायल मजदूर रामविलास भगत को निजी क्लिनिक में ही भर्ती करवाया गया है."-हनी चौधरी, स्थानीय समाजसेवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details