सहरसाःश्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा (Labour Resources Minister Jivesh Mishra) अपने सहरसा दौरे के क्रम में महिषी प्रखंड स्थित कटाव स्थल पहुंचे. वहां उन्होंने कटाव स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कुंदह गांव एवं कोसी तटबंध स्पर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी एवं स्थानीय विधायक गुंजेश्वर साह और सोनबरसा विधायक रत्नेश सादा भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- श्रम संसाधन विभाग की पहल, ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का 17 सितंबर से होगा रजिस्ट्रेशन
बता दें कि जिला मुख्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक करनी है. उसी कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री सहरसा पहुंचे. इसी क्रम में माननीय मंत्री ने महिषी के कटाव स्थल का निरीक्षण के साथ सिमरी बख्तियारपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर में नव निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया.