सहरसा: मधेपुरा लोकसभा के जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे हैं. सहरसा कायस्थटोला स्थित अपने आवास पर चुनाव परिणाम आने से पहले ही उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए कहा कि यह जीत जनता के समर्थन से और सब लोगों के आशीर्वाद से हुई है.
मधेपुरा : जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने जनता को दी बधाई - जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने जनता को दिया बधाई
दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि हम सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं और उनका आभार व्यक्त करते है. सभी लोगों ने पूरे दिल से गले लगाया है. इस लिए ऐसा परिणाम आया है.
दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि हम सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं और उनका आभार व्यक्त करते है. सभी लोगों ने पूरे दिल से गले लगाया है. इसलिए ऐसा परिणाम आया है. विपक्ष कहीं नहीं है, उन्हें जनता ने नकार दिया है. विपक्ष को कहीं से किसी ने समर्थन नहीं दिया है.
पूर्ण बहुमत की ओर एनडीए
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव के परिणाम के रूझानों से लगभग यह तय हो गया है कि एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले के अनुमान लगाए जा रहे थे. लेकिन जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव आरजेडी उम्मीदवार शरद यादव और निर्वतमान सांसद पप्पू यादव पर भारी पड़ गए.