बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो हिस्सों में बंटी सहरसा से पाटलिपुत्र जा रही जनहित एक्सप्रेस, चार बोगियां हुई अलग - जनहित एक्सप्रेस

Janhit Express: सहरसा से पाटलिपुत्र जाने वाली जनहित एक्सप्रेस में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जनहित एक्सप्रेस की चार बोगियां ट्रेन से अलग हो गईं. जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में ट्रेन की 4 बोगियां पीछे छूटी
सहरसा में ट्रेन की 4 बोगियां पीछे छूटी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 12:30 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 1:41 PM IST

देखें वीडियो

सहरसा: बिहार के सहरसा में रेल हादसा होते-होते टल गया. सहरसा से पटना के पाटलिपुत्र जा रही 13205/06 जनहित एक्सप्रेस बख्तियारपुर से खुलने के बाद दो हिस्सों में बंट गई. जनहित एक्सप्रेस की चार बोगियां ट्रेन से अलग होकर कोपरिया के होम सिग्नल फाटक संख्या 12 के पास पीछे छूट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

इंजन से अलग हुए चार डब्बे: मिली जानकारी के अनुसार जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का कपलर अचानक टूट गया. इसकी वजह से इंजन के पीछे एस 3 तक तो डिब्बे जुड़े रहे, लेकिन इसके बाद वाले चार डिब्बे अलग हो गए. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

बड़ा रेल हादसा टला:यात्रियों के मुताबिक इस हादसे के बाद इंजन से जुड़े डिब्बे तो ट्रेक पर दौड़ ही रहे थे, ट्रेन का दूसरा हिस्सा भी पीछे पीछे उसी स्पीड में चलता रहा. गनीमत रही कि घटना के वक्त ट्रेन की स्पीड कम थी, इसलिए कुछ दूर बढ़ने के बाद प्रेशर जीरो होने की वजह ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और बड़ा हादसा होने से बच गया. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप:हालांकि तुरंत ही इमरजेंसी सिग्नल मिलने के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोकी. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी पहुंचे और मरम्मती कार्य के बाद बोगियों को जोड़कर ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया. वहीं रेलमार्ग कुछ देर के लिए ठप होने की वजह से पाटलिपुत्र से दिल्ली, जम्मू, मुंबई आदि जगहों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को विलंब का सामना करना पड़ा. गनीमत रही कि किसी को कुछ नहीं हुआ, लेकिन अगर पीछे से कोई ट्रेन आ जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

ट्रेन पर सवार यात्री ने बताई पूरी बात:वहीं ट्रेन में सफर कर रहे यात्री मनोज पासवान ने बताया कि "हम लोग एस3 के रिजर्वेशन बॉगी में बैठकर यात्रा कर रहे थे. उसी दौरान सिमरी बख्तियारपुर से कुछ दूर आगे बढ़ते ही एस2 बोगी के साथ कई बोगी हमारी बोगी से अलग होकर पीछे छूट गई. रेलवे की लापरवाही से इस तरह की घटना घटी है. रेलवे ड्राइवर ने ट्रेन की रफ्तार धीमी रखी थी, जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया."

रेलवे अधिकारी का बयान: वहीं इस बाबत समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि "बुधवार देर रात 12.05 बजे जनहित एक्सप्रेस की एस3 और एस2 बोगी के बीच का कपलर टूट गया था. जिस वजह से ऐसा हुआ. एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, मामले की जांच की जा रही है.

"एस 2 बोगी को हटाकर जांच के लिए सहरसा कोचिंग डिपो भेजा गया है. मध्य रात्रि ढाई बजे लाइन क्लियर हो गई. साढ़े तीन बजे जनहित एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के लिए खुली. हटाए गए कोच के यात्रियों को खाली बर्थ पर एडजस्ट करके पटना की ओर भेजा गया."- विनय श्रीवास्तव, डीआरएम, समस्तीपुर मंडल

पढ़ें:छपरा में दो भाग में बंटी मालगाड़ी, टला हादसा, पिछले 15 दिनों के अंदर दूसरी घटना

Last Updated : Jan 11, 2024, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details