सहरसा: बिहार के सहरसा में रेल हादसा होते-होते टल गया. सहरसा से पटना के पाटलिपुत्र जा रही 13205/06 जनहित एक्सप्रेस बख्तियारपुर से खुलने के बाद दो हिस्सों में बंट गई. जनहित एक्सप्रेस की चार बोगियां ट्रेन से अलग होकर कोपरिया के होम सिग्नल फाटक संख्या 12 के पास पीछे छूट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.
इंजन से अलग हुए चार डब्बे: मिली जानकारी के अनुसार जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का कपलर अचानक टूट गया. इसकी वजह से इंजन के पीछे एस 3 तक तो डिब्बे जुड़े रहे, लेकिन इसके बाद वाले चार डिब्बे अलग हो गए. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
बड़ा रेल हादसा टला:यात्रियों के मुताबिक इस हादसे के बाद इंजन से जुड़े डिब्बे तो ट्रेक पर दौड़ ही रहे थे, ट्रेन का दूसरा हिस्सा भी पीछे पीछे उसी स्पीड में चलता रहा. गनीमत रही कि घटना के वक्त ट्रेन की स्पीड कम थी, इसलिए कुछ दूर बढ़ने के बाद प्रेशर जीरो होने की वजह ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और बड़ा हादसा होने से बच गया. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप:हालांकि तुरंत ही इमरजेंसी सिग्नल मिलने के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोकी. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी पहुंचे और मरम्मती कार्य के बाद बोगियों को जोड़कर ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया. वहीं रेलमार्ग कुछ देर के लिए ठप होने की वजह से पाटलिपुत्र से दिल्ली, जम्मू, मुंबई आदि जगहों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को विलंब का सामना करना पड़ा. गनीमत रही कि किसी को कुछ नहीं हुआ, लेकिन अगर पीछे से कोई ट्रेन आ जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.