बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में कंटेंनमेंट जोन की बढ़ाई गई निगरानी, 12 वार्ड सील

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान किये गये व्यक्तियों के निवास स्थल व पड़ोस के क्षेत्र को डीएम कौशल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को सदर एसडीओ व एसडीपीओ ने सील कराया. वहीं, संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से डीएम ने आदेश जारी कर सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के कुल 12 वार्ड को कंटेंमेंट जोन घोषित किया है.

By

Published : Aug 1, 2020, 7:59 PM IST

saharsa
saharsa

सहरसा : जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नये मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना मरीजों की कुल संख्या 683 हो गई है. इनमें से 462 ठीक हो चुके हैं. साथ ही 220 अभी भी कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, एक की मौत हो चुकी है. वहीं, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुल 12 वार्ड को कंटेंमेंट जोन में घोषित किया गया है.

12 वार्ड को कंटेंमेंट जोन घोषित
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान किये गये व्यक्तियों के निवास स्थल व पड़ोस के क्षेत्र को डीएम कौशल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को सदर एसडीओ व एसडीपीओ ने सील कराया. वहीं, संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से डीएम ने आदेश जारी कर सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के कुल 12 वार्ड को कंटेंमेंट जोन घोषित किया है.

इलाके में भय का माहौल
वहीं उन्होंने कंटेंमेंट जोन में सभी निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर सभी कंटेंमेंट जोन को सील किया गया है. बता दें कि शुक्रवार को क्षेत्र कुल 54 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से पूरे शहरी क्षेत्र में भय का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details