बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजे जाते हैं इस सांसद के बगीचे के आम - prime minister

ग्रामीणों ने बताया कि इस बगीचे में विभिन्न प्रजाति के आम हैं. लेकिन इस वृन्दावन में सबसे खास आम गुलाबखास है. जिसकी मांग विदेशों में भी है.

वृन्दावन का गुलाबखास आम

By

Published : Jun 23, 2019, 10:34 AM IST

सहरसा: जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गुलाबखास आम की खुशबू देश ही नहीं, विदेशों में भी चर्चित है. यहां के वृंदावन बगीचे में लगे गुलाबखास आम की मांग भारत से बाहर सऊदी अरब, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल सहित कई देशों में की जाती है.

इस क्षेत्र का सबसे चर्चित आम का बगीचा है वृंदावन. यह 151 बीघे में फैला हुआ है. इस बगीचे में 1785 आम के पेड़ हैं. इसे खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली केशर के पूर्वजों ने लगाया था. इस बगीचे को लगाए हुए सौ वर्ष से भी ज्यादा समय हो गये हैं.

वृन्दावन का खास गुलाबखास आम

गुलाबखास आम राष्ट्रपति को संदेश के रूप में भेजा जाता है

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस बगीचे में विभिन्न प्रजाति के आम हैं. लेकिन इस वृन्दावन में सबसे खास आम गुलाबखास है, जो कि यहां से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री को संदेश के रूप में भेजे जाते हैं. उन्होंने बताया कि आमों के राजा गुलाबखास की बात ही अलग है. इस आम की मांग सीजन में हमेशा बढ़ी रहती है. अन्य आमों की तुलना में इसकी पैदावार थोड़ी कम होती है. वहीं, आम खाने के शौकीन लोग अपने बगीचे में इसके पेड़ लगाते हैं. इस आम की मांग पूरे हिंदुस्तान में रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details