बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: सहरसा एसबीआई बैंक के सेफ से 1.25 करोड़ रुपये का सोना चोरी - बैजनाथपुर स्थित एसबीआई ब्रांच

सहरसा से इस वक्त की बड़ी खबर है. बैजनाथपुर स्थित एसबीआई ब्रांच के सेफ (Gold Theft From Safe Of SBI Bank In Saharsa) से 1.25 करोड़ रुपये का सोना चोरी हो गया है. मामला 10 मई को प्रकाश में आया था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Gold Theft From Safe Of SBI Bank In Saharsa
Gold Theft From Safe Of SBI Bank In Saharsa

By

Published : May 13, 2022, 6:34 PM IST

Updated : May 13, 2022, 7:12 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में चोरी (Theft in Saharsa SBI Bank) की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. जिले के बैजनाथपुर स्थित एसबीआई शाखा से 1.25 करोड़ रुपये की सोने की चोरी (Gold worth crores stolen from Saharsa) की गयी है. बैंक की शाखा में बैंक कर्मी की मिली भगत से 2710 ग्राम सोने की चोरी की बात सामने आ रही है. सबसे हैरत की बात ये है कि एसबीआई शाखा से सोने की चोरी कब हुई ये किसी को पता नहीं है.

ये भी पढ़ें: 1600 km दूर से बजी थाने की घंटी.. 'साहब ! लूटा जा रहा SBI का एटीएम कुछ कीजिए'

10 मई को हुआ था मामले का खुलासा:ये चोरी की घटना 23 अप्रैल की बताई जा रही है. बैंक की नियमित जांच के दौरान 10 मई को इसका खुलासा हुआ था. वहीं इस चोरी की घटना को लेकर बैंक मैनेजर ने ऑउटसोर्स के कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगाते हुए बैजनाथपुर ओपी थाना में मामला दर्ज करवाया है. लॉकर की चाबी रखने वाले दो बैंक कर्मी प्रत्युष और अशोक उरांव पर चोरी की संलिप्तता को लेकर बैंक के प्रबंधक के द्वारा निलंबित कर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

दो बैंक कर्मी सस्पेंड: SBI के क्षेत्रीय प्रबंधक बीके सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई को जानकारी मिली थी कि सेफ में सोना नहीं है. 48 पैकेट्स में ग्राहकों का आभूषण था. खबर मिलते ही हम अपनी टीम के साथ बैंक पहुंचे. हमने तुरंत थाने को सूचित किया. खबर मिलते ही एसएचओ आए. उन्होंने घटना की जानकारी डीएसपी साहब को भी दी. तुरंत कार्रवाई करते हुए हमने एफआईआर दर्ज कराया. मामले में जिनकी भी जवाबदेही बनती थी, उनलोगों को ब्रांच से हटा दिया गया है, सस्पेंड कर दिया गया है.

"ग्राहकों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए शाखा में सेवा बहाल कर दी गयी है. 48 पैकेट्स में सोना 2710 ग्राम सोना था. इसमें किसी भी ग्राहक को एक पैसे की भी क्षति नहीं होगी, बैंक इसकी केयर करेगी. अभी तक लग रहा है कि सफाई कर्मी के द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया है. हालांकि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. दो लोगों के पास सेफ की चाबी होती है. एक सर्विस मैनेजर और दूसरा कैश इंचार्ज. दोनों की चाबी साथ में लगाने से ही सेफ खुल सकता था. दोनों को सस्पेंड कर दिया गया. लॉक भी चेंज कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- बीके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक,SBI

"बैजनाथपुर स्थित स्टेट बैंक के ब्रांच से लॉकर से सफाई कर्मी उमेश मल्लिक द्वारा चोरी कर ली गई है. कांड दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान जारी है. गोल्ड की चोरी की गयी है. मल्लिक के अलावा अज्ञात लोग भी शामिल है. किन किन लोगों की संलिप्तता है ये जांच के बाद पता चलेगा. जिनकी भी संलिप्तता होगी वे जेल जाएंगे."- संतोष कुमार, SDPO सदर, सहरसा

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 13, 2022, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details