बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa News: बाढ़ के पानी में डूबने से किशोरी की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - Bihar News

सहरसा में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान किशोरी डूब गई. जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में पानी में डूबने से किशोरी की मौत
सहरसा में किशोरी की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 10:55 AM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान किशोरी की डूबने से मौत हो गई. घटना जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव की है. जहां कोरलाहा जाने वाली मार्ग के छपुलिया बहियार के आरसीसी पूल में नहाने के क्रम में एक किशोरी की डूबने से मौत हो गयी. इस घटना से परिजनों सहित पूरे गौसपुर गांव में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- नदी में डूबने से किशोरी की मौत, मचा कोहराम

बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत: बताया जाता है कि सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेवा पंचायत के गौसपुर गांव वार्ड दो निवासी चुनचुन यादव की 10 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी उर्फ सप्पो अन्य बच्चों के साथ मवेशी के लिए घास लाने गयी थी. वहीं साथ गए बच्चों के साथ छपुलिया बहियार में आरसीसी पूल के किनारे बह रही बाढ़ की पानी में नहाने लगी. इसी दौरान नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूब गई.

नहाने के दौरान हुआ हादसा: बच्चों ने दौड़कर इस घटना की जानकारी गांववालों और उनके परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग रोते बिलखते पहुंचे. स्थानीय ग्रामीण और गोताखोर के घण्टों प्रयास के बाद बच्ची के शव को बाहर निकाला गया. वहीं भीड़ से घटना की सूचना सलखुआ थाना व सीओ श्यामकिशोर यादव को दी गयी. घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और यूडी केश बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

"नहाने के दौरान गौसपुर गांव के समीप बहियार में आरसीसी पूल में डूबने से एक किशोरी की मौत हुई है. घण्टों प्रयास के बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी लाभ के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दिया जायेगा."-श्यामकिशोर यादव, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details