बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में शार्ट सर्किट से कई घरों में लगी आग, 10 लाख से अधिक का सामान राख - सहरसा में चार घरों में आग

बिहार के सहरसा में शार्ट सर्किट से आग (Fire due to short circuit in Saharsa) लग गई. पतरघट प्रखंड के धबौली पूर्वी पंचायत में इस घटना से चार घर, दो बाइक और नकदी समेत कई सामान जलकर राख हो गए. इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में शार्ट सर्किट से लगी आग
सहरसा में शार्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Jan 2, 2023, 12:30 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग(Fire due to short) में चार घर, दो बाइक, नगद तीस हजार, बकरी और कई सामान जलकर बर्बाद हो गए. इस हादसे में लगभग दस लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं छोटेलाल यादव, पंकज यादव, अंगद यादव और अगमलाल यादव के चार घर सहित अन्य सामान जल गए हैं. आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया. पीड़ित ने बताया कि‍ परिवार में श्राद्ध कर्म के उपरांत भोज का आयोजन था, जिसमें आए सगे संबंधियों और स्थानीय ग्रामीणों को खाना खिलाकर सभी घर में सो रहे थे. उसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर और सामान धू-धूकर जलने लगा.

पढ़ें-सहरसा: शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक


10 लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान: आग की भयावहता देख बिजली विभाग को सूचित कर बिजली कटवाई गई. परिजनों, सगे संबंधियों और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक आग की चपेट में आकर चार घर सहित बरामदे पर रखी तीन बाइक, लगभग 21 क्विंटल धान, कपड़े, दो साइकिल, फर्नीचर साइज शीशम बीस पीस, बक्सा, छह बकरी, लगभग तीस हजार रुपया नगदी, 100 प्लास्टिक की कुर्सी सहित अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए. आग की चपेट में आकर लगभग दस लाख से अधिक की संपत्ति पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गई.


पीड़ि‍त ने की मुआवजे की मांग: घटना के बाबत पीड़ित गृहस्वामी ने सीओ और पस्तपार पुलिस को लिखित आवेदन देकर समुचित सरकारी सहायता उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है. घटना की सूचना पाकर सुबह जिप सदस्य संतोष यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजा यादव, राजीव कुमार उर्फ मंटू यादव, पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. इस बाबत सीओ सुक्रांत राहुल ने घटना की जांच कर संबंधित राजस्व कर्मचारी को अविलंब जांच प्रतिवेदन समर्पित किए जाने का निर्देश दिया है. विधिसम्मत पीड़ित गृहस्वामी को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. इस बाबत सीओ सुक्रांत राहुल ने घटना की जांच कर संबंधित राजस्व कर्मचारी को अविलंब जांच प्रतिवेदन समर्पित किए जाने का निर्देश दिया है.

पढ़ें-सहरसा में मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details