सहरसा: सदर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार (Four Arrested With Smart Phones In Saharsa) कर लिया है. इनके पास से भारी मात्रा में महंगे एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान हेड क्वार्टर डीएसपी ऐजाज हाफिज मनी ने बताया है कि यह सभी चोर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य थे.
पढ़ें-मंदिर में चोरी करने से रूकावट बने 7 कुत्ते तो जहर देकर मार डाला, फिर उड़ाई दान पेटी
सहरसा में चार मोबाइल चोर गिरफ्तार:पुलिस ने बताया कि ये सभी चोर मोबाइल चोरी (Mobile Thief Gang In Saharsa) कर बेचते थे और चोरी किए गए मोबाइल की खरीद बिक्री करते थे. इन सभी चोर का कनेक्शन दूसरे राज्यों में भी है. फिलहाल पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि आगे भी चोर को पकड़ा जाएगा. पुलिस को यह कामयाबी सदर थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप मिली है. जहां से पुलिस ने 22 मोबाइल को जब्त किये हैं.
"5 अक्टूबर को दो मामले मोबाइल चोरी के आए थे. मामले के अनुसंधान के लिए टेक्निकल टीम की हेल्प ली गई तो पता चला कि मोबाइल चोर गिरोह इसी इलाके में सक्रिय है. पहले दो लोगों को पकड़ा गया फिर इनकी निशानदेही पर दो और लोगों को पकड़ा गया. पिट्ठू बैग भी मिला जिसमें 23 मोबाइल मिला है. तीन युवक झारखंड के रहने वाले हैं जबकि एक युवक भागलपुर का रहनेवाला है."-ऐजाज हाफिज मनी, हेड क्वार्टर डीएसपी