बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, देखें VIDEO - ETV Bharat News

सहरसा में आग लगने की घटना (Fire Incident In Saharsa) सामने आई है. यहां एक मिठाई के दुकान में भीषण आग लग गयी. घटनास्थल पर दमकल की टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. पढ़ें पूरी खबर....

सहरसा में मिठाई की दुकान में आग लगी
सहरसा में मिठाई की दुकान में आग लगी

By

Published : Sep 27, 2022, 10:25 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में मिठाई दुकान में आग (Fire Broke Out In Sweet Shop In Saharsa) लग गयी. देखते-देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. इससे पहले की दमकल की टीम मौके पर पहुंच पाती, स्थानीय लोगों ने अग्निशामक यंत्र का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया था, जो आसपास के अन्य दुकानों में मौजूद था. ये मामला सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक का है.

यह भी पढ़ें:सुपौल में आग लगने से 9 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

लोगों ने सूझबूझ से आग पर काबू पाया:जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक स्थित आरती स्वीट्स कॉर्नर में भीषण आग लग गयी. आग लगते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गयी थी. लेकिन तब तक पड़ोसी दुकानदार अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिए थे.

यह भी पढ़ें:बिहार से कोलकाता जा रही यात्री बस ने बाइक को मारी ठोकर, दो युवक की मौत

रिफाइन तेल से लगी दुकान में आग:पड़ोसी दुकानदार ने बताया कि रिफाइन तेज में दुकान में आग लगी थी. अग्निशामक विभाग से अग्निशामक यंत्र मिला हुआ था, जो उनके पास मौजूद था. उसी यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने से दुकान में नुकसान हुआ है. जिसका आकलन किया जा रहा है. वहीं आग की घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details