सहरसा:बिहार के सहरसा जिले की एसपी और महिला आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह का फर्जी ट्विटर अकाउंट (Fake twitter ID Of Lady Singham) बनाकर भ्रामक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. हालांकि, जानकारी मिलते ही एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर सदर थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर में फर्जी ADM गिरफ्तार, अधिकारी लिखा बोर्ड लगाकर करता था ठगी
लिपि सिंह के नाम पर फर्जी टि्वटर अकाउंट: दरअसल, सोशल मीडिया पर सहरसा की एसपी लिपि सिंह के नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट सक्रिय है. इतना ही नहीं इस फर्जी अकाउंट के जरिए 'द कश्मीर फाइल' (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर ट्वीट किया जा रहा है. इसकी जानकारी जब खुद एसपी लिपि सिंह को हुई, तो उनके निर्देश पर सदर थाना में आईटी एक्ट के तहत कांड संख्या 220/2022 दर्ज की गई है, जिसके बाद सहरसा पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
द कश्मीर फाइल पर कोई पोस्ट नहीं किया:सदर थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, फर्जी ट्विटर अकाउंट के माध्यम से फिल्म द कश्मीर फाइल पर की गई पोस्ट से एसपी लिपि सिंह चिंतित हैं. लिपि सिंह के मुताबिक, उन्होंने कश्मीर फाइल्स फिल्म के बारे में सोशल मीडिया में कोई भ्रामक पोस्ट नहीं किया है, जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े. बता दें कि एसपी लिपि सिंह के फर्जी ट्विटर अकाउंट पर ढाई हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं. यह अकाउंट साल 2022 जनवरी में बनाया गया है. सहरसा पुलिस अब इस अकाउंट का आईपी एड्रेस पता करने में जुटी है.