सहरसा: बिहार के सहरसा में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग(Fire in electronic shop in Saharsa) लगने की घटना सामने आई है. शार्ट सर्किट से लगी इस आग में 50 हजार नगद सहित 4 लाख से ऊपर की संपत्ति जलकर खाक हो गई. घटना सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के शारदा नगर वार्ड नंबर 27 मोहल्ले की है. इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं घटना की सूचना के बाद त्वरित फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी वहां पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें-सहरसा में मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, देखें VIDEO
घटनास्थल पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियां: राजश्री इलेक्ट्रॉनिक के मालिक रंजीत शर्मा ने बताया कि वह दुकान बंद करके घर जा रहे थे उसी दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि दुकान में भीषण आग लग गई. जिसके बाद तुरंत अपने दुकान पर पहुंचे जहां देखा कि दुकान में भीषण आग लगी हुई है, पूरा सामान जलकर राख हो चुका है. दमकल की दो गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची जहां लगभग 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.