बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में छठ पर्व को लेकर बिजली विभाग सतर्क, घाटों से कमजोर बिजली के खंभों को बदला - Chhath Puja 2022

सहरसा में छठ पर्व को लेकर बिजली विभाग सतर्क है. यहां छठ घाटों से कमजोर बिजली के खंभों को बदला (Weak electricity pole replaced on Chhath Ghat) जा रहा है. वहीं कई जगह नए सेपरेटर लगाए गए हैं. विद्युत कर्मी की भी विभिन्न छठ घाटों पर हुई प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में छठ पर्व को लेकर बिजली विभाग सतर्क
सहरसा में छठ पर्व को लेकर बिजली विभाग सतर्क

By

Published : Oct 29, 2022, 7:55 AM IST

सहरसाःबिहार के सहरसा में छठ पर्वको लेकर बिजली विभाग भी पूरी तरह सजग और सतर्क (Electricity department alert regarding Chhath Puja in Saharsa) हो गया है. बीते तीन दिनों से बिजली विभाग ने जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में चिह्नित सभी छठ घाटों का मुआयना किया था. वहीं छठ घाट के नजदीक कमजोर बिजली के खंभों को हटाकर नए पोल लगा दिए गए हैं. वहीं कई जगहों पर नए सेपरेटर भी लगा कर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही छठ घाटों पर बिजली कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ेंःसहरसा में छठ महापर्व की तैयारी: अर्ध्य के दौरान अनहोनी रोकने के लिए गोताखोरों को दिया गया प्रशिक्षण

पहले से चिह्नित कर लिये गए थे छठ घाटः बिजली विभाग के शहरी एसडीओ विपिन कुमार विजेता ने बताया कि छठ पर्व को लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा चिह्नित शहरी क्षेत्र के सभी छठ घाटों के इर्द-गिर्द कमजोर बिजली पोल को बदल दिया गया है. वहीं कई जगहों में बिजली पोल पर नए सेपरेटर भी लगाए गए हैं. इससे बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी. साथ ही उनसे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हो सकेगा.

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं काॅलः एसडीओ ने आगे बताया कि छठ पर्व के दौरान बिजली संबंधित शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. यहां का मोबाइल नंबर और बेस नंबर भी जारी किया गया है. किसी भी प्रकार की बिजली संबंधित शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर - 9264456421 और बेस नंबर - 06478 - 222364 पर जानकारी दी जा सकती है. वहीं शहरी क्षेत्र के पूर्वी विद्युत जेई - 7763814872 और पश्चिमी जेई - 7763814873 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

घाटों पर की गई है बिजलीकर्मियों की नियुक्तिः उन्होंने बताया कि विभिन्न छठ घाटों पर बिजली कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हुई है. जिनमें मत्स्यगंधा, पुलिस लाइन के छठ घाट पर मो. अशफाक नियुक्त रहेंगे. वहीं सतपोखरिया घाट पर सुरेश उर्फ रुदल, गांधी पथ पोखर पर बबलू कुमार और सुरेश यादव की प्रतिनियुक्ति रखी गई है. वहीं शंकर चौक ठाकुरबारी पोखर पर मानव बल राजेश कुमार रजक और अमित कुमार, सराही पासवान टोला, जय राम साह, सराही मोड़ पोखर और नरियार रोड फूल सिंह पोखर के लिए विनोद शाह और जयप्रकाश नारायण की प्रतिनियुक्ति की गई है.

यहां भी तैनात रहेंगे बिजलीकर्मीः बिजली एसडीओ ने कहा कि पूर्वी प्रशाखा के अंतर्गत बायपास संत नगर छठ मंदिर चौक पर मानव बल दिलीप कुमार, पंचवटी चौक पर गोपाल कुमार यादव , सहरसा कॉलेज , पीजी सेंटर केंपस और राम जानकी ठाकुरबारी जायसवाल पोखर पर राम कुमार और आलोक कुमार, शिवपुरी बहादुर जी पोखर के निकट जय बहादुर भारती, बहेलवा पोखर कायस्थ टोला पर मानव बल रमेश कुमार , सहरसा बस्ती पोखर, झपड़ा टोला और सुबेदारी टोला के लिए मानव बल पप्पू कुमार और मो खुर्शीद , लक्ष्मीनिया चौक , होम्योपैथिक कॉलेज एवं राजेंद्र मिश्र कैंपस पोखर पर मानव बल भूपेंद्र कुमार, तिरंगा चौक पोखर पर मानव बल रोशन कुमार रंजन और बजरंगबली पोखर, डुमरैल पोखर, सिमराहा पोखर , सिमराहा पूर्वी भाग पोखर एवं छठ मंदिर पोखर पर मानव बल बिरजू कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है.

"छठ पर्व को लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा चिह्नित शहरी क्षेत्र के सभी छठ घाटों के इर्द-गिर्द कमजोर बिजली पोल को बदल दिया गया है. वहीं कई जगहों में बिजली पोल पर नए सेपरेटर भी लगाए गए हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है और घाटों पर बिजलीकर्मी भी तैनात रहेंगे"- विपिन कुमार विजेता, एसडीओ, बिजली विभाग शहरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details