सहरसाः छातापुर विधायक नीरज कुमार के नया बाजार स्थित आवास पर मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र की गिनती के तीसरे चरण में ही जदयू उम्मीदवार जश्न मनाने लगे. यहां से दिनेश चंद्र यादव की बढ़त को देखते हुए जेडीयू कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.
मधेपुरा में JDU को बढ़त, छातापुर विधायक ने पटाखे जलाकर और ढोल बजाकर मनाया जश्न
मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, सुपौल से दिलेश्वर कामत, खगड़िया से चौधरी महबूब अली केसर और आरा से आरके सिंह को बढ़त मिली है.
इस दौरान पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, भाजपा के पूर्व विधायक संजीव झा, जिलाध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधायक के आवास अबीर-गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा करने के साथ जमकर पटाखे भी फोड़े.
इनको मिली बढ़त
मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, सुपौल से दिलेश्वर कामत, खगड़िया से चौधरी महबूब अली केसर और आरा से आरके सिंह को बढ़त मिली है. इस बढ़त को देखते हुए एनडीए में खुशी की लहर दौड़ गई. कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं और मिठाईयां खिलाते हुए जश्न में डूबे हैं.