बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में युवक घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज - Saharsa Sadar Hospital

सहरसा में ई रिक्शा और बाइक की टक्कर (Erickshaw and bike collision in Saharsa) हो गयी. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में जख्मी बाइक सवार को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास की है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में सड़क हादसा
सहरसा में सड़क हादसा

By

Published : Nov 14, 2022, 9:26 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा(road accident in saharsa) में बीते रविवार को देर रात ई रिक्शा चालक ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी. ठोकर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में जख्मी बाइक सवार को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास की है. जख्मी बाइक सवार का नाम आनन्द झा है. वह सदर थाना क्षेत्र के कोशी चौक का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : सहरसा: बाइक सवार पैंथर जवान ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, अस्पताल में हुई मौत

कोशी चौक से नया बाजार जा रहे थे :जख्मी बाइक सवार का नाम आनन्द झा है. वह सदर थाना क्षेत्र के कोशी चौक का रहने वाले हैं.जख्मी बाइक सवार पेशे से पत्रकार हैं. रविवार देर रात को अपने घर कोशी चौक से नया बाजार जा रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां जख्मी इलाजरत है.

" केंद्रीय विद्यालय के समीप तेज रफ्तार ई रिक्शा और बाइक में आमने सामने टक्कर हो गयी. पत्रकार आनन्द झा बुरी तरह से जख्मी हो गये. हमलोगों ने तुरंत जख्मी को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. वे निजी काम से अपने घर से नया बाजार जा रहे थे. "- अमन कुमार

ये भी पढ़ें : सहरसा में बदमाशों ने व्यापारी से की एक लाख रुपये की छिनतई

ABOUT THE AUTHOR

...view details