सहरसाः मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. बड़ी संख्या में उत्साहित वोटरों ने अपने-अपने पहचान पत्र के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच वोट डाला. इस बीच डिवीजनल कमिश्नर चुनावी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे.
चुस्त दुरुस्त सुरक्षात्मक और प्रशासनिक व्यवस्था के तहत मतदान का कार्य प्रारंभ हुआ. प्रमंडलीय आयुक्त और कोशी प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेश चौधरी विभिन्न मतदान केंद्र पर मतदाताओं को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान खत्म करवाने के लिए सक्रिय दिखे.
पिंक बूथ पर सक्रिय दिखीं महिला मतदान कर्मी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डीवीजनल कमिश्नर ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. सभी जगह अच्छे ढंग से मतदान की प्रक्रिया चल रही है. लोगों मे वोटिंग के लिए खासा उत्साह दिख रहा है और अपना वोट दे रहे हैं. इस बार कई जगहों पर महिला मतदान कर्मियों ने बूथ संभाला है. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया सफल होगी. वहीं, कोशी प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेश चौधरी ने बताया कि सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्टेटिक फ़ोर्स और पेट्रोलिंग है.
बूथ का जायजा लेने पहुंचे डिवीजनल कमिश्नर बूथों पर लगी लाइन
बता दें कि तीन बजे तक 41% मतदान हो चुका था. अभी भी मतदान करने के लिए बूथों पर लोगों की लाइन लगी हुई है. वहीं, यहां त्रिकोणात्मक संघर्ष में तीनों उम्मीदवारों का भाग ईवीएम में कैद हो चुका है. अब 23 मई को ही पता चलेगा कि वोटरों के हाथों किस उम्मीदवारों का भाग्य उदय होता है.