सहरसा: सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले के लॉज के कमरे से फंदे से लटका युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान बैजनाथपुर के कृष्णशंकर भारती के रूप में हुई है. जो यहां लॉज में रहकर दारोगा परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
ये भी पढ़ें-दारोगा-सिपाही हत्याकांड में सफलता, पुलिस से छीनी गई एके-47, पिस्टल और 58 कारतूस बरामद
फंदे से लटका मिला शव
बताया जा रहा है कि बैजनाथपुर के कृष्णशंकर भारती लॉज में रह कर दारोगा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसका फंदे से लटकता शव रविवार को बरामद किया गया है.
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर तफ्तीश में जुट गयी है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है.हालांकि हर पहलु पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.