बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: कोशी में बच्चे करते हैं खतरनाक स्टंट, बड़े हादसे को देते हैं निमंत्रण - dangeras

कोशी नदी में नहाने के लिए स्थानीय बच्चों के छलांग लगाते है. वहीं, उनके अभिभावकों को इनके करतब की कोई जानकारी नहीं होती है. बच्चे कहते है कि उन्हें तैरना आता है इसलिए किसी तरह का कोई डर नहीं है.

जान जोखिम में डाल स्टंट करते बच्चे

By

Published : Jun 12, 2019, 2:56 PM IST

सहरसा: खेल में प्रतिस्पर्धा के दौरान स्विमिंग पुल में खिलाड़ियों द्वारा स्टंट करते देखने में आनंद आता है. उनके करतब देख कर हैरान भी होते हैं. लेकिन जिले से होकर बहती कोशी नदी के किनारे कठडूमर पंचायत के आगर दह गांव के बच्चे जब बिना किसी सुरक्षा गाइड लाएन के नदी में स्टंट करते हैं तो इसमें जान का खतरा बना रहता है. पर, जान जोखिम में डालकर ये बच्चे नदी में छलांग लगाते हैं. वहीं, उनके इस करतब के बारे में अभिभावकों को कोई जानकारी नहीं होती है.

जान जोखिम में डाल स्टंट करते बच्चे

नदी में छलांग लगाने वाले बच्चों का कहना है कि स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने के कारण हमलोग नदी में नहाने आते हैं. अब तो आदत सी हो गयी है. नदी में स्नान करने के लिए घर से मना भी किया जाता है. लेकिन चुपचाप से आ जाते हैं नहाने के लिए. वहीं, डूबने के सवाल पर उनलोगों ने कहा कि नदी में तैरना आता है इसलिए नहीं डूबेंगे.

अभिभावक करते हैं नदी में जाने से मना

बच्चों के अभिभावक ने कहा कि इस तरह से नदी में छलांग लगाना खतरनाक है. लेकिन स्कूल में छुट्टी होने के बाद ये लोग यहां आकर नदी में खेलता है. हमलोग मना भी करते हैं कि मत जाओ मगर चुपचाप आ जाता है. मगर ध्यान रखते हैं कि किसी तरह का कोई हादसा ना हो. गौरतलब है कि नदी में स्टंट के दौरान कई बच्चे डूब भी गये हैं. फिर भी स्थानीय पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. इन बच्चों का यह स्टंट किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details