सहरसा: कोसी (Kosi River) और बलान नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के कारण फसलों को काफी क्षति पहुंचता है. इस वर्ष बाढ़ के पानी ने जहां दियारा इलाकों में बसे पंचायतों के खेतों में लगे फसल को बर्बाद कर दिया, वहीं पूर्वी कोसी बांध के पूरब के सीपेज इलाकों में सीपेज के पानी के कारण खेतों में लगी धान की फसल डूब गई.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Flood: बाढ़ ने तोड़ दी किसानों की कमर, नहीं बची धान लगाने की हिम्मत
समानी निवासी पूर्व मुखिया गजेंद्र साह, झाड़ा के जगनारायण पासवान, बेचू यादव, अरुण कुमार तथा घोंघेपुर पंचायत के मुखिया चौरा निवासी घूरन पासवान, सत्यनारायण शर्मा सहित ने बताया कि इस वर्ष समय पूर्व हुई बारिश व बाढ़ के पानी के कारण पहले ही एक बार किसानों द्वारा रोपा गया धान का बिचड़ा डूब गया था. उसके बाद किसानों ने पानी हटने पर बिचड़ों का जुगाड़ कर खेतों में रोपनी की थी.
धान के पौधों के थोड़ा बढ़ते ही कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से खेतों में पानी जम गया. जिसमें अधिकतर धान की फसलें डूब गई. पानी का कभी बढ़ना तो कम होना लगातार चलता रहा. कभी पानी तो कभी धूप ने धान के पौधों के जड़ को गला दिया, जिससे धान की फसल लगभग पूर्णत: बर्बाद हो गयी.