सहरसा: बिहार के सहरसा जिले ( Crime in Saharsa ) में अपराधियों के हौसले बुलंदहैं. देर रात एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया. आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ( Sadar Hoaspital in Saharsa ) में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित युवक से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-वीणा शाही के स्टाफ से लूट का खुलासा.. 19 लाख कैश के साथ 6 धराये
घटना नवहट्टा थाना क्षेत्र के हेमपुर गांव की है. घायल युवक का नाम 21 वर्षीय अवधेश कामत बताया जा रहा है. पीड़ित हेमपुर गांव का ही रहने वाला है. घटना के संबंध में पीड़ित युवक का कहना है कि वो बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव स्थित बहन के घर से रुपये लेकर अपने घर लौट रहा था.
हेमपुर गांव पहुंचने पर गांव के ही सियाचरन कामत नामक व्यक्ति उसका पीछा करने लगा और उससे रुपये की छिनतई करने लगा, जिसका विरोध करने पर सियाचरन कामत ने गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी है.
ये भी पढ़ें-Ljp Foundation Day : स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारी पूरी, गठबंधन के बंधन पर चिराग लगाएंगे मुहर?