सहरसा:बिहार के सहरसा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Saharsa) हैं. ताजा घटना में अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी को गोली मार (Criminals Shot Cloth Businessman In Saharsa) दी. बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार की यह घटना बताई जा रही है. घटना से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित व्यापारियों का कहना है कि इलाके में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मुख्य सड़क को जामकर व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-सहरसा में बकाया रुपए मांगने आए कोलकाता के व्यापारी के साथ मारपीट, सदर अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार,बीती रात बेखौफ अपराधियों ने एक कपड़े व्यवसायी के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने बरियाही बाजार के मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. नाराज व्यापारियों का कहना है कि इस इलाके में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. उसके बावजूद पुलिस मुकदर्शक बनी रहती है. कोई ठोस कार्रवाई अपराधियों पर नहीं की जाती है. आलम यह है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं इन जगहों पर होते रहती है.