बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में अपराधियों ने नाबालिग को मारी गोली, गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती - सहरसा में अपराधियों ने नाबालिग को मारी गोली

सहरसा में आपराधिक घटनाएं (Sarhasa crime news) थमने का नाम नहीं ले रही है. इन दिनों अपराधियों के तांडव के कारण लोगों में भय का माहौल है. सहरसा में एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक नाबालिग को गोली मारकर घायल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में अपराधियों ने नाबालिग को मारी गोली
सहरसा में अपराधियों ने नाबालिग को मारी गोली

By

Published : Jan 1, 2023, 12:22 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा (crime In Sarhasa) जिले में अपराधियों ने एक युवक को गोलीमारकर (Criminals shot a young Boy in Saharsa) घायल कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा स्थित बनवारी शंकर महाविद्यालय के पास की है. घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घायल युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी निवासी 17 वर्षीय शमीम के रूप की गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार में फिर बेगूसराय जैसा गोलीकांड, बेखौफ अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, देखें VIDEO

अपराधियों ने बाइक सबार युवक को मारी गोली:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि समीम देर शाम अपनी बाइक से घर जा रहा था. उसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा स्थित बनवारी शंकर महाविद्यालय के पास बदमाशों ने पहले तो बाइक लूटने का प्रयास किया. लेकिन जब युवक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने युवक के पैर पर गोली मार दिया फिर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद युवक ने अपने परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जांच में जुटी पुलिस:मामले की सूचना मिलने के के बाद सदर थाने की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित की तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट जाएगी.

"घटना घटित हुई है. अभी आवेदन अप्राप्त है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. घटना की सूचना मिलने के बादपुलिस की टीम घटनास्थल पर गई थी. फिलहाल मामले जांच की जा रही है"- सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-सहरसा में बेगूसराय जैसा गोलीकांड, बाजार में बेखौफ अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details