बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: कई मामलों में वांछित तीन अपराधी गिरफ्तार, बरामद हुए कई हथियार - police arrested criminals

गिरफ्तार कुख्यात सूरज और उसके साथी हत्या, बैंक लूट, चोरी जैसे कई मामलों में वांछित है. पुलिस इन सभी का का आपराधिक इतिहास खांगालने में लगी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Sep 6, 2019, 4:37 AM IST

सहरसा:जिला पुलिस ने कई मामलों में कुख्यात वांछित अपराधी सूरज कुमार उर्फ सूरज दास के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने से एक 7.65 एमएम का लोडेड पिस्टल, .315 देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस समेत तीन मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

अन्य 3 साथी भी गिरफ्तार
दरअसल, कुछ दिनों पहले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सूरज कुमार उर्फ सूरज दास को व्यवहार न्यायालय के पास से गिरफ्तार किया था. उसी के निशानदेही पर पुलिस ने गोबरगढा के पास छापेमारी कर उसके अन्य तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

कई मामलों में वांछित
गिरफ्तार कुख्यात सूरज और उसके साथी हत्या, बैंक लूट, चोरी जैसे कई मामलों में वांछित है. पुलिस इन सभी का का आपराधिक इतिहास खांगालने में लगी हुई है. सूरज उर्फ सूरज दास बनगांव थाना के बरियाही का रहने वाला है. बिट्टू और गुड्डू बिहरा थाना क्षेत्रा के नन्दलाली का रहने वाला जबकि सौरभ बनगांव थाना के राहुआमणि का रहने वाला बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details