बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसाः अपराधियों ने प्रोफेसर की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी

प्रोफेसर की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सदर एसडीपीओ पहुंचे. जानकारी के मुताबिक प्रो.अशोक महतो राम जानकी महिला कॉलेज बनमनखी में कार्यरत थे.

प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 15, 2019, 10:43 AM IST

सहरसा: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक हत्या की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने प्रोफेसर को गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के क्रम में घायल ने दम तोड़ दिया. घटना बैजनाथपुर ओपी के पटेल चौक के पास की है. मृतक की पहचान प्रो.अशोक महतो के रूप में हुई है, जो पटेल चौक के रहने वाले थे.

घटना के बाद मौजूद पुलिस

अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब प्रो. अशोक महतो पान खाने घर से बाहर निकले थे. पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधी प्रोफेसर के घर से निकलते ही गोली मार दी और फरार हो गए.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

अस्पताल जाने के क्रम में मौत
इस घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन संजय पटेल ने बताया कि मृतक बैजनाथपुर पटेल चौक की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान प्रोजेक्ट कॉलोनी स्थित नहर के पास घात लगाए अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने सीने में तीन गोली दागी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी

भारी संख्या में पुलिस की तैनाती
इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सदर एसडीपीओ पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details