बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Saharsa: कोर्ट के मुंशी के बेटे की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम - सहरसा में आपसी रंजिश

सहरसा में आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या (Murder Of Youth In Saharsa) कर दी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या
सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 9:10 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में आपसी रंजिश में कुछ युवकों ने एक 20 वर्षीय युवक की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी. सभी बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला सिमरी बख्तियारपुर थानां क्षेत्र के हाइ स्कूल के पास का है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-सहरसा में युवक के सिर-सीने में मारी गई चार गोलियां, पुल के पास से बरामद हुआ शव

गर्दन में गोली लगने से युवक की मौत: मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अभिषेक कुमार है, जिसकी उम्र तकरीबन 20 साल है. वह सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेशरा गांव वार्ड नंबर 2 का रहने वाला है. युवक अपने दोस्त के साथ घर से निकला था और रेलवे ढाला के पास गया था. वहीं पर कुछ अज्ञात युवक से खाने-पीने के दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई. जिसके बाद युवकों ने अभिषेक पर गोली चला दी. गोली युवक के गर्दन में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

पिता से हुई थी युवक की बात: मृतक के पिता अमरेश कुमार अमर ने बताया कि अभिषेक 1 बजे घर से निकला था. वो कोर्ट में मुंशी का काम करते हैं. उन्होंने अभिषेक को फोन किया था कि घर जाकर मवेशी को चारा खिला दो. जिस पर युवक ने बोला कि वो आधे घंटे में जो घर जाएगा. बेटे को देर होता देखा पिता खुद ही पहले घर पहुंच गया. जिसके थोड़ी देर बाद उसे फोन आया की उलसा बेटा सीरियस है.

"इसको बाहर से आने में देर हो गई थी इसलिए मैं घर चला गया. घर पहुंचने के बाद सलखुआ थान से मेरे बेटे के ही मोबाइल से फोन आया कि आपका बेटा सीरियस है, जल्दी आइये. उसके बाद चौकीदार मेरे घर पर आया और मझे सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल ले गया. जहां मेरा बेटा मृत पड़ा था."-अमरेश कुमार अमर, मृतक के पिता

क्या कहती है पुलिस: वहीं इस घटना को लेकर सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल के एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने बताया कि रेलवे ढाला के पास शाम में अभिषेक कुमार नाम के युवक को गोली मारी गयी है. घटना में युवक की मौत हो गयी है. उन्होंने ये भी बताया कि घटना स्थल ही क्राइम जोन भी है. पूरे मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

"रेलवे ढाला के पास अभिषेक कुमार को को गोली मार दी गई है जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल ही क्राइम जोन भी है. मामले की जांच की जा रही है. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है."-इम्तियाज अहमद, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details